Updates : बैसवारा डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह उर्फ बच्चा बाबू का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर कॉलेज में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5 के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कॉलेज में चार शिक्षकों को एक साथ प्रोफेसर पदनाम एवं वेतनमान मिला। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन ने सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को बधाई दी। सहायक प्रोफेसर डॉ.एस.ए.आर.आबिदी को रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत शोध परियोजना मिलने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली द्वारा बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित करने के लिए 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक कैंप संचालित किया गया।

MANAGER’S MESSAGE

Baiswara Degree College is one of the premier institutes of higher learning in and around Rae Bareli district of Uttar Pradesh. Since its inception in 1966, the College has continuously endeavored to impart quality education through its learned faculty and luminaries in the field and has ensured its bit in reshaping the society to cater for continuity of the tradition and changes as well. The Management of the College is committed to the growth and upliftment of the Institution and wishes that the same may reflect in the career prospect and Resultant performance of the students in diverse fields of engagement.

Shri Devendra Bahadur Singh
Manager