Updates : बैसवारा डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह उर्फ बच्चा बाबू का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर कॉलेज में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5 के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कॉलेज में चार शिक्षकों को एक साथ प्रोफेसर पदनाम एवं वेतनमान मिला। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन ने सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को बधाई दी। सहायक प्रोफेसर डॉ.एस.ए.आर.आबिदी को रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत शोध परियोजना मिलने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली द्वारा बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित करने के लिए 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक कैंप संचालित किया गया।

Examination Committee

1.

PROF. SHEILA SRIVASTAVAS.S.

2.

DR. NIRANJAN RAIS.S

3

DR. PUSHPA BARANWAL

  
S.S

4

SRI. KUNDAN KUMAR

S.S

5

DR. S.K SINGH

S.S

6

SRI. SHIV CHANDRA

OFFICE ASSISTANT